लोस चुनाव : नामांकन के अंतिम दिन आईएमसी उतरी मैदान में

 


बरेली, 19 अप्रैल(हि.स.)। नामांकन के आखिरी दिन मुस्लिमों के रहनुमा कहे जानें वाले मौलाना तौकीर रज़ा की पार्टी आईएमसी ने बरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतार कर सारी पार्टियों का गणित बिगाड़ दिया। हालांकि इससे पहले आईएमसी नें अपना प्रत्याशी उतारने से इंकार किया था। लेकिन फिर आईएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा को ऐसी क्या सूझी की नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया।

ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के उम्मीदवार मुख़्तार अहमद ने अंतिम दिन अपना नामांकन कराया। मुख़्तार ने भी अन्य उम्मीदवारों की तरह अपनी जीत का दावा किया है। मुख़्तार अहमद ने कहा कि उनकी पार्टी सबके विकास में विश्वास रखती है। वह चुनाव जीतकर क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या करने का प्रयास करेंगे। पिछले दस सालों में बरेली विकास के मामले में बहुत पिछड़ गया है। वह अन्य प्रत्याशियों की तरह लंबे-लंबे वादें नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें जमीन पर लाकर अमल करने का काम करेंगे।

मुख़्तार अहमद के नामांकन के दौरान उनके समर्थक कलेक्ट्रेट अच्छी तादात में पहुंचे थे। दूसरी ओर आईएमसी जिला अध्यक्ष फरहत खान ने अंतिम दिन 25 लोकसभा बरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया।

मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया की फरहत खान आईएमसी समर्थित प्रत्याशी है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के निर्देश है कि लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा के आईएमसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता फरहत खान के चुनाव प्रचार के लिए घर-घर जाकर मिलें और चुनावों में अपने वोट की अहमियत समझें, खुद की ताकत बने, साजिशों को बेनकाब करें। वर्तमान में भाजपा की खुली तानाशाही है, उसे परास्त करें।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/राजेश