13 दिन बाद जंगल में मिला रहस्यमयी कंकाल, कपड़े-चश्मे से हुई पहचान

 
13 दिन बाद जंगल में मिला रहस्यमयी कंकाल, कपड़े-चश्मे से हुई पहचान


मीरजापुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा जंगल में उस वक्त हड़कंम्प मच गया जब पंचशील दरी के पास एक महिला का कंकाल बरामद हुआ। यह कंकाल 13 दिन पहले लापता हुई 55 वर्षीय सुदामी देवी का बताया जा रहा है। महिला की पहचान मौके पर मिले कपड़े, चश्मे, चप्पल और कान की बाली से की गई।

सुदामी देवी 22 मार्च को सुबह 9 बजे अपने घर से अचानक लापता हो गई थीं। उनके पति बहादुर कोल ने राजगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को कुछ ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल पहुंचे, तो उन्हें दुर्गंध महसूस हुई। पास जाकर देखा तो चश्मा और फिर कुछ दूर पर मानव कंकाल पड़ा मिला।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने पुष्टि की है कि कंकाल की पहचान सुदामी देवी के रूप में की गई है और मामले की जांच जारी है।

इस रहस्यमयी घटना से पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि महिला की मौत हादसा थी या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा