मुजफ्फरनगर हादसे में एक और मजदूर की हुई मौत, 14 घायलों का उपचार जारी

 




-दो मजदूरों के मौत की हो चुकी है पुष्टि

मुजफ्फरनगर, 14 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के तालडा गांव में रविवार शाम दो मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है। यह हादसा वहां बनी 12 दुकानों को जैक से उठाने के दौरान हुआ। मलबे में अब भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है और राहत कार्य जारी है।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर के तालडा गांव में रविवार शाम दो मंजिला मकान में बनी 12 दुकानों को जैक लगाकर उठाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक दुकानों की छत गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अग्निशमन दल के कर्मचारी और हादसा राहत टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से अब तक कुल 16 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। जिसमें से एक की घटनास्थल पर मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे मजदूर की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। हादसे में घायल 14 मजदूरों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में उपचार जारी है।

एएसपी जानसठ विनायक भोसले ने बताया कि मलबे से निकाले गये व्यक्तियों से पूछताछ के उपरान्त यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इमारत में कुल 19 व्यक्ति थे। हादसे के समय दो व्यक्ति घटनास्थल से पहले ही भाग गये थे। मलबे से अब तक कुल 16 व्यक्तियों को बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। मलबे में अब भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, इसीलिए रेस्क्यू भी जारी है।

एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के गांव न्याजूपुर निवासी मजदूर मोहित घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे मजदूर पीयूष की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/आकाश