मुस्लिमों को अमित शाह का शुक्रिया अदा करना पड़ा भारी.... नाराज हुए मुस्लिम नेता

 


बरेली, 2 मई (हि.स.) । लोकसभा चुनाव के चलते वीआईपी का आगमन लगातार जारी है। इज्जतनगर के रामलीला ग्राउंड पर गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे थे। इस बीच हृदय को झकझोरकर रख देने वाली एक तस्वीर सामने आई। जिसमें एक नाबालिग़ बच्चा कंधे पर पानी का बोझ रखे उस जनसभा में सबको पानी परोस रहा था। गृह मंत्री अमित शाह उस जन सभा में युवाओं के भविष्य सुधारने की सलाह दे रहे थे। वहीं देश का भविष्य उस बोझ के तले दब रहा था।

सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा में एक और अप्रिय घटना देखने को मिली। मंच पर गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुस्लिम समाज का नेतृत्व कर रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के महानगर अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश मंत्री अनीस अंसारी अपने समाज के साथ तीन तलाक से आज़ादी, धारा 370 हटाई जैसे स्लोगन हाथों में उठाकर अमित शाह भाई लिखें शब्दों में शुक्रिया अदा किया जा रहा था।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी यह हरकत नागवार गुजरी उन्होंने मुस्लिम समुदाय से उनके पंपलेट हाथ से ले लिये। वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के महानगर अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश मंत्री अनीस अंसारी उस जनसभा में कार्यकर्ताओं पर बिखर गए। मुस्लिम समाज के साथ हुई इस हरकत से वह ख़ासा नाराज़ हुए और बीच सभा से उठकर जाने लगे। इस बीच मंच पर बैठे दिग्गज नेताओं ने यह माज़रा देख लिया और आनन -फानन में कार्यकर्ताओं को भेज कर उनसे माफ़ी मांगी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन