रमजान से पहले मुस्लिम युवक साजिद ने सनातन धर्म अपना कर हिंदू युवती से की शादी

 


सहारनपुर, 12 मार्च (हि.स.)। सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र का रहने वाला मुस्लिम युवक साजिद हरियाणा के हिसार में डॉक्टर का कार्य करता था, इसी दौरान उसकी मुलाकात अलीगढ़ की रहने वाली हिंदू महिला अनीता से हो गई थी। दोनों का रिश्ता गहरा हुआ जिसके बाद साजिद ने अनीता से शादी कर ली और शादी करने के बाद दोनों खुशी-खुशी रहने लगे। लेकिन साजिद के परिजनों को पता चलने पर परिजनों ने साजिद को जायदाद से बेदखल कर दिया जिसके बाद साजिद अनीता को लेकर किराए पर रहने लगा । लेकिन दोनों अलग-अलग समुदाय के होने के चलते अपने धर्म को मानते थे । साजिद को मुस्लिम समुदाय के लोग परेशान करने लगे।

साजिद के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोग बोलते थे कि तुम्हारी बीवी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रहती है जो इस्लाम मे हराम है। इन सब बातों के चलते साजिद मानसिक तनाव में रहने लगा। इसके बाद परेशान होकर साजिद ने हिंदू संगठन के लोगों से मुलाकात की तो हिंदू संगठन के लोगों ने साजिद को 6 महीने का समय देते हुए कहा कि पहले हिंदू धर्म के बारे में जानकारी ले लो उसके बाद आपको धर्म परिवर्तन कराया जाएगा। 6 महीने बीतने पर साजिद का हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा सहारनपुर के आवास विकास स्थित हरि मंदिर में गंगाजल पिलाकर, हवन पूजन कराकर शुद्धिकरण करते हुए सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश कुमार/बृजनंदन