भारत में तेजी से बढ़ रही मुस्लिम जनसंख्या : प्रेम शुक्ला

 


लखनऊ,14 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत में 1947 से 2024 तक हिन्दू आबादी तीन गुना तथा मुस्लिम आबादी सात गुना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि भारत में गांव-गांव व गली में ​बन रहा मिनी पाकिस्तान चिंता का विषय है। प्रेम शुक्ला बुधवार को सहकारिता भवन के चौधरी चरण सिंह सभागार में यूथ इन एक्शन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत का विभाजन हुआ तो हिन्दुओं को अमानवीय दंश झेलना पड़ा। रावलपिंडी, शेखूपुरा आदि कई स्थानों से ऐलान हुआ कि हिन्दू अपनी महिलाओं को छोड़कर भाग जायें। यही वर्तमान में बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है।

यूथ इन एकशन के संयोजक शतरूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 1947 में पंडित जवाहर लाल नेहरू व सरदार पटेल जैसे नेता भारत का विभाजन नहीं रोक सके तो आज के नेता आने वाले समय में ​यदि विभाजन की परिस्थितियां बनी तो क्या वे विभाजन को रोक पायेंगे? इसलिए हमें ऐसा नेतृत्व खड़ा करना होगा जो हमें ऐसी त्रासदी से बचा सके।

लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपना संस्मरण सुनाते हुए कहा कि विभाजन के समय वह 08 माह की थी। हमारे नाना ने हमारी मां को रजाईयों में ​छुपाकर बैलगाड़ी से भारत लेकर आये। कार्यक्रम में डा.भूपेन्द्र सिंह,डा.पंकज,शशांक,प्रवीन व कुलदीप समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / राजेश