मुसलमान डरा हुआ नहीं बल्कि सब्र कर रहा : मौलाना तौक़ीर रज़ा

 






बरेली, 3 फरवरी (हि.स.) । लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर मौलाना तौक़ीर रज़ा ने कहा हुकूमत ऐसे शख्स को भारत रत्न से नवाज़ रही जिसने देश को बांटने और नफ़रत फैलाने का काम किया है।

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा के बाद मौलाना ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हुकूमत ऐसे शख्स को भारत रत्न से नवाज रही है इसका मतलब यह कि नफरतों को पसंद किया जा रहा है।

आगे मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा मुसलमान डरा हुआ नहीं है। बल्कि वह मुसलमान जरूर डरा है जो अल्लहा से नहीं डर रहा है। मुसलमान के डरने का कोई सवाल नहीं है मुसलमान अब ऐतियात कर रहा है। उन्होंने कहा मुसलमान नहीं चाहता है उसके देश में फिरका परस्ती का माहौल पैदा हो। मुसलमान बुझदिल नहीं बल्कि देश प्रेम की वजह से मुसलमान सब्र कर रहा है।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन