प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धसकरी पहुंचकर पीड़ित परिवार को दी सांत्वना
भदोही, 25 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को भदोही के धसकरी गांव पहुंचे। उन्होंने कमलाकांत दुबे की हत्या से पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जताई और कहा कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार से 50 लाख मुआवजे की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भदोही में एक कर्मठ और निर्दोष की हत्या हुई है। कमलाकांत दुबे हमारे परिवार से थे और समाजसेवी थे। जहां तक मुझे मालूम है, गांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई और उनकी हत्या कर दी गई। कांग्रेस पार्टी इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। इस हत्याकांड की निंदा करती है। अजय राय ने आरोप लगाया कि सरकार के तंत्र में बैठे लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बनारस में प्रदर्शन किए हैं। इसके अलावा कांग्रेस ऐसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर चिंतित है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि दूसरे पर अंगुली उठाने से पहले खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। राफेल का उपयोग बांग्लादेश के लिए क्यों नहीं किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल