मुरादाबाद में 17791 परीक्षार्थियों ने छोड़ी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा

 
































- 47 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 26़857 परीक्षार्थियों ने दी पैट की परीक्षा

मुरादाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पैट) रविवार को जनपद के 47 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। दोनों पालियों में कुल 17़791 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में कुल 44,448 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए आवंटित थे जिसमें से सिर्फ 26,857 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि रविवार को जनपद में पेट की परीक्षा 47 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में संपन्न हुई। पहली पाली में 47 परीक्षा केंद्रों पर 22,224 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें से 13,329 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं, 8895 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 47 परीक्षा केंद्रों पर 22,224 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें से 13,528 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 8696 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/पदुम नारायण