मुरादाबाद में बूंदाबांदी से होलिका हुई गीली, पन्नी एवं तिरपाल से ढका गया

 






















मुरादाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद में रविवार रात्रि 10 बजे अचानक हुई बूंदाबांदी से चौराहों एवं पार्कों में सजी होलिका कई स्थानों पर गीली हो गयी। लोगों ने होलिका पर पन्नी एवं तिरपाल आदि डालकर बूंदाबांदी से बचाव किया। लगभग 15 से 20 मिनट तक हल्की बूंदें पड़ी। अचानक हुई बूंदाबांदी से मौसम बदल गया और हवा चलने लगी।

मुरादाबाद में रविवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे और बीच-बीच में कुछ-कुछ समय के लिए सूरज देवता के दर्शन हो रहे थे। दिनभर बादल छाए रहने से आज का मौसम रोज की अपेक्षा काफी परिवर्तित रहा। राजकीय इंटर कॉलेज में बनी मौसम प्रयोगशाला के अनुसार रविवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं दिनभर 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित जायसवाल/प्रभात