मुरादाबाद रेल मंडल में मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

 




मुरादाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद एवं देहरादून रेलवे स्टेशन पर चित्रों की प्रदर्शनी एवं वीडियो के माध्यम से विभाजन विभीषिका की स्मृति को दर्शाया गया।

मुरादाबाद मण्डल के मुरादाबाद तथा देहरादून रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से 14 अगस्त 1947 के भयावह विभाजन दिवस को चित्रों एवं वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को कभी भुलाया नहीं जा सकता। खासतौर पर देश की युवा पीढ़ी को इस बात का ज्ञान होना अति आवश्यक है कि कितने जुल्मों, त्याग, बलिदान के उपरांत हमें आजादी का यह दिन देखने को मिला है। मुरादाबाद स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबन्धक राज कुमार सिंह, मुरादाबाद लोकसभा सांसद कुंवरानी रुचि वीरा एवं मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं देहरादून स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया‌। प्रदर्शनी का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी संजीव सक्सेना रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / दिलीप शुक्ला