जनवरी माह में मुरादाबाद रेल मंडल ने 132.30 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया

 


















मुरादाबाद, 07 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल ने इस वर्ष जनवरी माह में वाणिज्य विभाग ने कोचिंग,अन्य विविध आय एवं गुड्स आय द्वारा 132.30 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। यह रकम पिछले साल जनवरी माह से 2.19 प्रतिशत अधिक है।

मण्डल का वाणिज्य विभाग वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग सुधीर सिंह के निर्देशन में निरंतर यात्री की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। वाणिज्य विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, जनवरी -2024 में 31.60 लाख यात्रियों ने अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट बुक किये जो जनवरी-2023 में बुक कुल यात्रियों 30.95 की तुलना में 2.09 प्रतिशत अधिक है। जनवरी-2024 में अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट द्वारा अधिक यात्री बुक करने से रेल राजस्व में भी मण्डल ने वृद्धि प्राप्त की है। यात्रियों से प्राप्त राजस्व 65.19 करोड़ रुपये से 6.72 प्रतिशत अधिक है। मंडल ने जनवरी -2024 में माल भाड़े से 55.03 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है़ जो वर्ष जनवरी-2023 में माल भाड़े से अर्जित राजस्व 53.25 करोड़ से 3.34 प्रतिशत अधिक है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/सियाराम