मुरादाबाद मंडल के डाकघरों में एक वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के खुले 20 हजार खाते

 


मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद मंडल के विभिन्न डाकघर में बीते एक वर्ष में बीस हजार बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए हैं। प्रत्येक मुख्य डाकघर में लगभग पांच साै खाते सुकन्या समृद्धि योजना के खोले जा रहे हैं।

मुरादाबाद मंडल में जनपद मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा व और संभल में 87 डाकघर हैं। इसमें मुरादाबाद जिले में मुख डाकघर के साथ 36 उप डाकघर शामिल हैं। इन सभी डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले जाते हैं। मंडल के डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बीते एक वर्ष में लगभग बीस हजार खाते खुल चुके हैं। मुख्य डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर संजय गुप्ता ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सभी डाकघर में खाता खोलने की सेवा उपलब्ध है। बेटियों का खाता खोलने के लिए डाकघर की ओर से हर महीने जगह-जगह कैंप भी लगाया जाता है। कोई भी अभिभावक अपनी बेटी का खाता डाकघर या कैंप के माध्यम से खुलवा सकता है।

संजय गुप्ता ने आगे बताया कि इसके अलावा डाकघर में महिला सम्मान निधि, मंथली इनकम स्कीम अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट, किसान विकास पत्र आदि अकाउंट भी खोले जाते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी अभिभावक अपनी बेटी के खाते में एक वर्ष में कम से कम एक हजार और अधिक से अधिक एक लाख पचास हजार रुपए जमा कर सकते हैं। वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते में जमा राशि पर 8.2 प्रतिशत की दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा हैं। बेटी का खाता खुलने के दिन से लेकर 14 वर्ष तक खाते में पैसा जमा किया जा सकता है।

- 18 वर्ष की आयु पर 50 प्रतिशत और 21 वर्ष की आयु पर पूरी करने पर सम्पूण राशि

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जिन बेटियों ने खाता खुलवाया है, वह 18 वर्ष की होने के बाद अपने खाते से 50 प्रतिशत राशि निकाल सकती हैं।21 वर्ष की आयु होने पर कोई भी बेटी अपना पूरा पैसा निकाल सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव