मुरादाबाद में नवागत एसपी नगर कुमार रणविजय सिंह ने संभाला कार्यभार

 


- कुमार रणविजय सिंह अभी तक जनपद फिरोजाबाद में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर थे कार्यरत

मुरादाबाद, 07 अगस्त (हि.स.)। जनपद के नए पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार देर शाम को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई मेरी प्राथमिकता है।

जनपद फिरोजाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर अभी तक कार्यरत कुमार रणविजय सिंह का एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफर मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक नगर के पद पर हुआ था। बुधवार को उन्होंने मुरादाबाद जनपद पहुंचकर चार्ज ग्रहण कर लिया। इसी पद पर तैनात रहे अखिलेश भदौरिया का ट्रांसफर जनपद फिरोजाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा