मुरादाबाद के क्रिकेटर कृष्णा का उत्तर प्रदेश अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन
Jan 27, 2024, 20:53 IST
मुरादाबाद, 27 जनवरी (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अंडर-14 मुरादाबाद के क्रिकेटर खिलाड़ी मुरादाबाद निवासी कृष्णा का चयन उत्तर प्रदेश अंडर 14 क्रिकेट टीम में हो गया है।
विजय गुप्ता ने आगे बताया कि कृष्णा अगले माह चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और उत्तर प्रदेश के साथ मुरादाबाद का भी नाम रोशन करेंगे। शनिवार को डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के पदाधिकारी ने कृष्णा को उत्तर प्रदेश अंडर 14 क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत