मुरादाबाद-बरेली-मुरादाबाद व बरेली-रोजा-बरेली पैसेंजर को मेमो में परिवर्तित कर चलाया जाएगा
मुरादाबाद, 04 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04366/04365 (मुरादाबाद-बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर) एवं गाड़ी संख्या 04380/04379 (बरेली-रोज़ा बरेली पैसेंजर) को मेमो रेक में परिवर्तित कर संचालित किया जायेगा।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि मुरादाबाद-बरेली- मुरादाबाद के मध्य प्रतिदिन संचलित होने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 04366/04365 में अब 09 कोच की जगह 12 मेमो कार रैक को लगाया जायेगा तथा बरेली –रोजा- बरेली के मध्य संचालित होने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 04380/04379 में अब 7 कोच की जगह 12 मेमो कार रैक को लगाया जायेगा। मेमो रेक द्वारा गाड़ी संख्या 04366 (मुरादाबाद-बरेली) का संचालन मुरादाबाद से 8 अप्रैल से प्रतिदिन, गाड़ी संख्या 04365 (बरेली- मुरादाबाद ) का संचालन बरेली से 9 अप्रैल से प्रतिदिन तथा मेमो रेक द्वारा गाड़ी संख्या 04380 ( बरेली–रोजा ) का संचालन बरेली स्टेशन से 8 अप्रैल से प्रतिदिन एवं गाड़ी संख्या 04379 ( रोजा- बरेली ) का संचालन रोजा स्टेशन से 9 अप्रैल से प्रतिदिन किया जायेगा।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि मेमो रैक के द्वारा संचालन से गाड़ी के इंजन को शंटिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी तथा पहले की तुलना में अधिक यात्री गाड़ी में यात्रा कर सकेंगे I यात्रियों को मेमो रेक के द्वारा पहले की तुलना में यात्रा सुगम होगी। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल /बृजनंदन