मुरादाबाद से विमान के उड़ान भरने का काउंटडाउन शुरू
मुरादाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। विश्वविख्यात पीतलनगरी के लोगों का मुरादाबाद से विमान के उड़ान भरने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। दस साल के लंबे इंतजार के बाद शनिवार 10 अगस्त को सुबह 10 बजे मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान उड़ान भरेगा। शुक्रवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि फ्लाई बिग व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि फ्लाइट शुभारंभ पर मूंढापांडे स्थित एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह 9 बजे से सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद विधिवत रूप से उद्घाटन होगा। जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के आला अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। शनिवार को पहले दिन सुबह 10 बजे विमान की उड़ान भरेगा, जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
फ्लाई बिग के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन मुरादाबाद से लखनऊ की फ्लाइट मिलेगी। बेस फेयर 999 रुपये रखा गया है। जीएसटी आदि मिलाकर कुल किराया 1348 रुपये है। आनलाइन के अलावा लोग एयरपोर्ट पर आकर भी बुकिंग करा सकते हैं।
मुरादाबाद में फ्यूल स्टेशन के कारण अटक गया था पेंच
बीती 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद हवाई अड्डे के साथ प्रदेश के पांच एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ किया था। इसमें मुरादाबाद के अलावा आज़मगढ़, अलीगढ़, चित्रकूट और श्रावस्ती हवाई अड्डे शामिल थे। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद को छोड़कर अन्य जगह से प्लेन उड़ चुके हैं और उन्हें रफ्तार भी मिल गई है लेकिन मुरादाबाद में फ्यूल स्टेशन के कारण पेंच अटक गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey