गाेरखपुर में जल निकासी के लिए नगर आयुक्त ने दिये निर्देश
Sep 27, 2024, 18:44 IST
गोरखपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। शहर में लगातार हो रहे बारिश के दृष्टिगत नगर आयुक्त गौरव सिंह ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर जल निकासी सुनिश्चित कराया जाने को निर्देशित किया।
नगर आयुक्त ने मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास, एचपी स्कूल वाली गली, गोपालपुर दाउदपुर, विजय चौराहे, माया टाकीज मार्ग, रेती चाैक सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। जिसके बाद नगर आयुक्त ने समस्त ज़ोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक एवं निर्माण विभाग के समस्त अभियंता को लगातार क्षेत्र में रहकर नालियों की सफाई कराते रहने काे कहा। जलभराव वाले स्थलों पर स्थापित पंप सेट एवं सम्पवेल को लगातार चलाते रहने के लिए भी निर्देशित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय