नगर आयुक्त ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पहड़िया मंडी का निरीक्षण किया

 


वाराणसी, 24 जनवरी (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार अपराह्न में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पहड़िया मंडी एवं कज्जाकपुरा स्थित आईडीएच कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पर्याप्त गीला कूड़ा न मिलने के कारण प्लांट क्षमता से कम चल रहा है। यह देख उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इन दोनों प्लांट में पर्याप्त गीला कूड़ा भेजे जाने का निर्देश दिए। जिससे प्लांट पूरी क्षमता से चल सके।

इसी दौरान नगर आयुक्त ने आदमपुर जोन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था रखे जाने एवं पड़े स्क्रैच सामानों को हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आदमपुर जोन के जन्म-मृत्यु कार्यालय का भी अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी एस.एफ.आई. अपने-अपने जोन के जन्म-मृत्यु कार्यालय में आने वाले जन्म-मृत्यु से संबंधित आवेदनों को रजिस्टर के माध्यम से प्राप्त करते हुए जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एन.पी. सिंह, अवर अभियंता (मार्ग प्रकाश) के.के. गुप्ता, संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक एवं प्लांट संचालक भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश