वाराणसी : नगर आयुक्त ने किया अवलेशपुर में सरकारी भूमियों का निरीक्षण
—चार बीघा पांच बिस्वा जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश
वाराणसी,03 सितम्बर (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को अवलेशपुर में चिन्हित की जा रही सरकारी भूमियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि अवलेशपुर में लगभग 4 बीघा 5 बिस्वा सरकारी जमीन पर लोगों ने अवैघ रूप से कब्जा किया है। सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में पिछले दिनों यहां इन सरकारी जमीनों का चिन्हांकन किया गया था। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि तत्काल सभी चिन्हित सरकारी सम्पत्तियों पर मजबूत बैरेकेडिंग करायी जाय। वहां पर नगर निगम का बोर्ड लगाया जाय। नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि चिन्हित सभी सरकारी सम्पत्तियों पर किये गये कब्जे को खाली कराये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ किया जाय।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी