षड़यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब है पुस्तक 'मणिपुर की आग' : महंत रविन्द्र पुरी

 


-वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक सियाराम पांडेय 'शांत' की काव्य कृति 'मणिपुर की आग' का विमोचन

लखनऊ, 24 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा परिषद,महानिर्वाणी के सचिव महंत स्वामी रविन्द्र पुरी जी महाराज ने वरिष्ठ पत्रकार सियाराम पांडेय 'शांत' की काव्यकृति 'मणिपुर की आग' का विमोचन किया।

उन्नाव जिले के छांछिराईखेड़ा, सुमेरपुर स्थित एम जी कॉलेज ऑफ साइंस,आर्ट एंड कल्चर में आयोजित द्वादश विश्व वैदिक सम्मेलन एवं सामूहिक उपनयन संस्कार के दौरान इस पुस्तक का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि देश के सीमांत प्रदेशों को तोड़ने की साजिश हो रही है। वहां कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें सक्रिय हो रही हैं और इसमें पड़ोसी देशों की भूमिका भी बहुत ठीक नहीं है, इस पुस्तक में ऐसी राष्ट्रविरोधी शक्तियों और उनकी गतिविधियों को बेनकाब करने का प्रयास किया गया है। यह पुस्तक देश में जागृति लाएगी और इससे लोग यह जानने में सफल हो सकेंगे कि अपने देश में आखिर चल क्या रहा है। सही मायने में यह किताब षड़यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब है।

रचनाकारों के स्तर पर इस तरह के प्रयास अनवरत होते रहने चाहिए। जिस देश के लेखक सजग और संवेदनशील हों, उसका कोई बाल-बांका नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यह कृति समाज को दिशा देने वाली है। सच को आगे लाने वाली है और साथ ही दुरभिसंधियों पर करारा प्रहार भी है। उन्होंने कहा कि सज्जनों और विद्वानों की एकजुटता मौजूदा समय में बहुत जरूरी है। ब्राह्मणों ने हमेशा समाज का मार्गदर्शन किया है, यह अवसर भी कुछ इसी तरह का है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संबंधित किताब लोगों को पसंद आएगी।

इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मात्मानंद सरस्वती, वरिष्ठ पत्रकार और बैसवारा ब्राह्मण उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय, उज्जैन से पधारे वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नवीन आनंद जाेशी, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार नितिन चाैबे, प्रभात शुक्ल, मनोज द्विवेदी, देहरादून, उत्तराखंड के पत्रकार गिरिधर शर्मा और भारती श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिरसा वाणी के संपादक शाहनवाज हसन आदि तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सियाराम/दिलीप/पदुम नारायण