मुंबई के भाजपा नेता अमरजीत बोले, आस्था व आर्थिक सबलीकरण का केंद्र बना उप्र

 


लखनऊ, 21 नवंबर (हि.स.)। मुंबई भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र ने मंगलवार को यहां कहा कि लोकतंत्र से खिलवाड़ कर समूची नस्ल के साथ छल करनेवाली जमात से निपटने का एक ही तरीक़ा है योगी पैटर्न। ऐसे लोगों को इसी पैटर्न से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि एक जमाने में बदतर हालात के लिए उत्तर प्रदेश के शासकों को कोसा जाता था, लेकिन आज सुशासन के योगी मॉडल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

श्री मिश्र ने कहा कि उप्र का योगी मॉडल विद्या, वित्त और विकास पर केंद्रित चिंतन से जुड़ी धाराओं का संगम है। प्रदेश के मंत्री रहे स्व आशुतोष टंडन के यहाँ श्रद्धांजलि व्यक्त करने लखनऊ आये मुंबई के नेता अमरजीत मिश्र ने कहा कि आशुतोष टंडन हंसमुख व्यक्तित्व के एक ज़िंदादिल इंसान थे।

मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा करते हुए अमरजीत मिश्र ने कहा कि यह स्तुत्य है कि यूपी में हलाल प्रमाणन (सर्टिफ़ाइड) उत्पादों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। बिना किसी अधिकार के ख़ानपान, औषधि व सौंदर्य प्रसाधन के उत्पादों का हलाल प्रमाणन किया जा रहा था। नियम विरूद्ध ढंग से हो रहे प्रमाणन पर मुख्यमंत्री योगी की सख़्ती आवश्यक थी। मुंबई भाजपा नेता ने कहा कि हलाल व हलाला सामाजिक अभिशाप हैं।

भाजपा नेता अमरजीत मिश्र ने कहा कि बिना रोज़े के इफ़्तारी करने वाले राजनीतिज्ञ अपने सर्वधर्म समभाव पर फ़ख़्र करते थे, पर मंदिरों में हो रही पूजा पाठ को आडंबर बताकर ख़ारिज कर देते थे। पर आज वही लोग ख़ुद को जनेऊधारी और भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण के वंशज बता रहे हैं। श्री मिश्र ने कहा कि मोदी-योगी की जोड़ी की वजह से कभी सियासत के लिए अछूत समझे जाने वाले सनातन के मानबिंदुओं की पुनर्स्थापना से राष्ट्रीय गौरवबोध जागृत हो रहा है ।

मुंबई के उत्तरभारतीय नेता ने कहा कि यूपी के इतिहास में रोज़गार के अभाव में हमेशा प्रतिभाओं का पलायन होता रहा, अपराध चरम पर था, इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत ख़राब थी। ऐसे में खोई हुई गरिमा, आहत अस्मिता, खण्डित स्वाभिमान, भूला हुआ पराक्रम, गुम हुई ऋषि-कृषि संस्कृति और भारतीय होने के गौरवबोध को पुनर्जीवित करना एक बड़ी चुनौती थी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के साथ ही प्रदेश के विकास को गति दी और देश व दुनिया के सामने यूपी की एक सशक्त छवि प्रस्तुत की। यही कारण है कि गुजरात जैसे विकसित राज्य को भी औद्योगिक विकास के लिए यूपी आना पड़ता है। भाजपा नेता मिश्र ने कहा कि यूपी अब आस्था व आर्थिक सबलीकरण का केंद्र बन गया है।

श्री मिश्र ने कहा कि पूर्वांचल व बुंदेलखंड की महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए शुरू की गई डेरी वैल्यू चेन आने वाले दिनों में सहकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी