डॉयट में 6.47 करोड़ से बनेगा मल्टी स्टोरी एकेडमिक ब्लाक
प्रयागराज, 10 अक्टूबर (हि.स.)। शहर को एक और शानदार मल्टीस्टोरी बिल्डिंग एकेडमिक ब्लाक शीघ्र मिलने जा रहा है। इसका निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा होगा। यह बहुमंजिला भवन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज में होगा।
भारत सरकार ने भवन निर्माण के लिए 6.47 करोड़ रुपये मंजूर कर दिया है। जो बिल्डिंग निर्माण के लिए शीघ्र जारी हो जाएगा। एक दूसरी योजना के तहत डॉयट परिसर में 49 लाख रुपये से सोलर पैनल लगेगा। पैदा होने वाली बिजली से डॉयट में पंखे, बल्ब जलेंगे।
डॉयट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने गुरुवार को बताया कि एकेडमिक ब्लाक का निमार्ण शीघ्र शुरू होने जा रहा है। यह तीन मंजिला होगा। इसमें एक बड़ा हाल, लाइब्रेरी, शिक्षकों के बैठने के लिए स्टाफ रूम, कर्मचारियों के रहने के लिए टू बीएचके रूम, टायलेट सहित अन्य सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि एकेडमिक ब्लाक का निमार्ण शीघ्र शुरू होने जा रहा है। यह एक वर्ष में बनकर तैयार होगा। इस नये भवन के बनने से डॉयट के प्रवक्ताओं और कर्मचारियों को सुविधा होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र