मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए मुरादाबाद को मिला 3451 का लक्ष्य

 


- जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बुधवार को बताया कि जनपद मुरादाबाद में सामूहिक विवाह के लिए विभाग को इस वित्तीय वर्ष के लिए 3451 का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। जिसके सापेक्ष अब तक करीब 500 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं तथा आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आगे बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के सामूहिक विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in/ प्रारम्भ किया गया है। इस पोर्टल पर जरूरी अभिलेखों के विवरण के अनुसार लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि जनपद में सामूहिक विवाह कार्यक्रम वर्तमान वित्तीय वर्ष में ऑनलाइन आवेदन के आधार पर ही किया जायेगा, इसलिए पात्र परिवार आवेदन कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाएं। इन ऑनलाइन आवेदन पत्रों के सत्यापन के लिए आवेदकों से संबंधित विकासखंड कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय अथवा नगर पंचायत कार्यालय को भेजे जा रहे हैं। सत्यापन के उपरांत नियमानुसार पात्रता के अनुरूप चिन्हित लाभार्थियों का शासन अथवा जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित तिथियों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey