मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना में सम्मानित हुए 78 किसान 

 


मुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद मंडी समिति प्रशासन की ओर से सरकार की मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना समारोह साेमवार काे पंचायत भवन सभागार में आयोजित हुआ जिसमें 78 किसान सम्मानित हुए। मंडल में संचालित 17 मंडी समितियों के किसानों को लकी ड्रा के माध्यम से उपहार वितरित किए। इस पुरस्कार में छमाही कूपन में 4 ट्रैक्टर, 4 पावर ड्रिलर और 20 सोलर पावर पैकेज संयंत्र बांटे गए। त्रैमासिक कूपन में चार प्रकार के पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। जिसमें 8 पंपिंग सेट, 12-42 इंच के टीवी एलईडी, 12 पावर स्प्रेयर कृषि यंत्र और 12 मिक्सर ग्राइंडर किसानों को उपहार स्वरूप दी गई।

मंडी निरीक्षक मुकेश पाल ने बताया कि पांच हजार का माल मंडी में बेचने वाले किसानों को एक कूपन दिया गया। मुख्यमंत्री कृषक उपहार में मंडल की 17 मंडी समितियों को शामिल किया गया है। इनके फल-सब्जी व गल्ला मंडी के किसान भी शामिल किए गए हैं। मुरादाबाद मंडी से 1100 कूपन लिए गए हैं। इसी प्रकार प्रत्येक मंडी से लिए गए कूपनों की लगभग 18,033 है। वहीं त्रैमासिक और छमाही कूपन योजना में 78 किसानों को उपहार वितरित किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल