सांसद विनोद सोनकर ने वायरल वीडियो पर दर्ज कराई रिपोर्ट

 


कौशांबी, 08 मई (हि.स.)। भाजपा सांसद व प्रत्याशी विनोद सोनकर के सब्र का बांध बुधवार को टूट गया। लगातार वायरल हो रहे वीडियो के मामले में उन्होंने पुलिस की मदद मांगी है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव को दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मंझनपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मानहानि की साजिश रचने व आईटी एक्ट के तहत मुक़द्दमा दर्ज किया है। बीजेपी प्रत्याशी ने शिकायत में वीडियो के जरिये अपनी राजनैतिक छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है।

लोकसभा क्षेत्र कौशांबी में मतदान 20 मई (पांचवें चरण) में होना है। इसके लिए प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा सपा बसपा व निर्दलियों की नामांकन प्रक्रिया पूरी करा ली गई है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में प्रचार के लिए निर्वाचन आयोग के चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। राजनैतिक दल के प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा कर प्रचार में जुटे हैं।

इसी बीच भाजपा के 2 बार से सांसद व प्रत्याशी विनोद सोनकर का एक वीडियो पिछले एक पखवाड़े से अलग-अलग सोशल मीडिया के प्लेट फार्म पर लोग वायरल कर रहे थे। वीडियो में एमपी विनोद सोनकर एवं कुछ अज्ञात (चेहरा न दिखने वाले) व्यक्तियों से जमीन खरीद फरोख्त की मामले में बातचीत का लंबा वीडियो टुकड़े-टुकड़े में वायरल हो रहा था। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में इन वीडियो को सांसद की वेव सीरीज का नाम देकर प्रतिदिन प्रसारित किया जा रहा था। वीडियो में सांसद विनोद सोनकर अलग-अलग जाति समाज के लोगों को अपशब्द एवं अमर्यादित टिप्पणी करते हुये दिखाई व सुनाई दे रहे थे। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। बावजूद इसके वीडियो को चुनाव के समय वायरल किया गया।

वीडियो से एमपी व प्रत्याशी विनोद सोनकर को राजनैतिक व सामाजिक रूप से कई स्थान पर सभाओं में विरोध का सामना करना पड़ा। आखिरकार भाजपा प्रत्याशी ने अपने सब्र को तोड़ते हुये बुधवार को एसपी बृजेश श्रीवास्तव से मिलकर कार्यवाही का प्रार्थना पत्र दिया। एसपी ने तत्काल मामले में कार्यवाही कराते हुये एसएचओ मंझनपुर को मुक़द्दमा लिखकर आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी के आदेश जारी किया।

थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया, थाना पुलिस को उच्चाधिकारियों से प्राप्त तहरीर व निर्देश के अनुसार मुक़द्दमा अपराध संख्या 132/24 की धारा 500,120-B, एवं 66D के तहत केस दर्ज किया गया है। मुक़द्दमे में आरोपियों का नाम अज्ञात रखा गया है। जल्द प्रकरण की जांच करा कर आरोपी के घेरे में आने वालों को जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय कुमार/राजेश