जनप्रतिनिधियों ने 'एक पेड़ मां के नाम' लगाकर प्राकृतिक संरक्षण का संदेश दिया

 


- प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के पेड़ लगाओ मुहिम में जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की

लखनऊ, 06 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पेड़ लगाओ मुहिम का लखनऊ के जनप्रतिनिधि शनिवार को हिस्सा बने। वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बृजलाल, विधायक नीरज बोरा ने पौधों को लगाकर 'एक पेड़ मां के नाम' का संदेश दिया।

अलीगंज के सेक्टर-ई में पूर्व पार्षद बृजकिशोर पाण्डेय के सहयोग से हुए कार्यक्रम में पौधा लगाने के बाद राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि हर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पौधरोपण के मुहिम में सम्मिलित हो सकता है। उसे एक पौधा लगाकर अपनी मां को समर्पित करना है। पौधे का रख रखाव करते हुए उसे वृक्ष बनने तक सेवा करनी है।

विधायक नीरज बोरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पौधा अपनी मां के नाम लगाया है। हम सभी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए अपने घरों में एक एक पौधा लगायेंगे। उस पौधे को अपनी मां को समर्पित करेंगे। उसे रोजाना खाद, पानी देकर बड़ा करने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम की शुरुआत की और इसे प्राकृतिक संरक्षण के लिए आवश्यक बताया है। हमारे सहयोगी, पार्टी के कार्यकर्ता, विधानसभा के नागरिकों को आह्वान करता हूं कि अपने काम के बीच से समय निकाले और मां को समर्पित करते हुए एक पौधा अवश्य ही लगायें।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बिन्दु बोरा, पार्षद मान सिंह यादव सहित अलीगंज के स्थानीय लोग एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने पौधे लगाये एवं उसे पानी देकर सींचा। कार्यक्रम के उपरांत वन विभाग लखनऊ के अधिकारियों ने सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मोहित