सांसद हेमा ने ऑटो में बैठकर लगाई परिक्रमा, श्रद्धालुओं स्थानीय वांशिदों से ली जानकारी
मथुरा, 20 जुलाई(हि.स.)। मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए इन दिनों गोवर्धन में आस्था उमड़ रही है। गुरु पूर्णिमा के दिन देश से लाखों−लाख श्रद्धालु यहां परिक्रमा लगाते हैं। राजकीय मेले की व्यवस्थाएं बनाने के लिए अफसरों को कड़े निर्देश मिले थे। सांसद हेमा मालिनी शनिवार को यहां पहुंचीं तो अव्यवस्थाएं उन्हें दिखीं। सांसद ने तत्काल उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इससे पूर्व गुरुवार को उन्होंने वृंदावन परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण ऑटो रिक्शा से किया था।
नगर निगम के अधिकारियों संग निरीक्षण पर निकलीं सांसद हेमा को जब परिक्रमा में गंदगी और दूसरी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं, तो उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर ई-रिक्शा पकड़ा और अधिकारियों संग परिक्रमा के निरीक्षण के लिए निकल पड़ीं। रास्ते में जहां भी परिक्रमा में गड्ढे और गंदगी मिली, सांसद ने अधिकारियों से तत्काल प्रभाव में समस्या समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने रास्ते में ई-रिक्शा रुकवाकर श्रद्धालुओं से उनकी दिक्कतों की भी जानकारी हासिल की।
इसी प्रकार से गुरुवार की दोपहर सांसद हेमामालिनी अपनी कार को छोड़कर ऑटो में सवार हुईं। केसीघाट पर कार्यों का निरीक्षण करने के बाद परिक्रमा मार्ग से बारह घाट तक जायजा लिया। तकरीबन 50 जगहों पर ऑटो रुकवाया और उससे उतरकर स्थलीय निरीक्षण किया। पक्की और कच्ची परिक्रमा में हो रहे गड्डों पर नाराजगी जाहिर की व यमुना और घाटों के किनारे गंदगी मिलने पर सम्बंधित संस्था को चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान सांसद ने परिक्रमा दे रहे श्रद्धालुओं को रोका और उनसे सुझाव लिये।
इसके अलावा सांसद ने स्थानीय लोगों से भी संवाद किया व किये जा रहे कार्यों को लेकर रायशुमारी की। हेमा मालिनी ने कुछ परिक्रमार्थियों को रोककर उनसे जानकारी ली। पूछा परिक्रमा में क्या परेशानी आती हैं। निरीक्षण के दौरान नगरनिगम में कैबिनेट सदस्य व पार्षद वैभव अग्रवाल, पीए जनार्दन शर्मा, अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / मोहित वर्मा