सांसद के प्रयास से बनेगा रेलवे क्रासिंग का कच्चा मार्ग
औरैया, 28 जुलाई(हि.स.)।औरेया की कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर पांच सौ कच्चा मार्ग नहीं बने होने से रेलवे आवासों में रहने वाले कर्मचारियों आने जाने में कठिनाई होती थी। इसको देखते हुए अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने मौके पर मुआयना किया और रेलवे अधिकारियों कच्चा मार्ग बनवाने के लिए वार्ता की। इसके फलस्वरुप रविवार को जेसीबी मशीन से कच्चे मार्ग को ठीक कराया गया।
एनओसी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजू ने बताया कि बारिश के बाद अंडर पास और कच्चे मार्ग का डामरीकरण शुरू कर दिया जाएगा। जिससे रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों सहित कंचौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास बन रहे रेलवे बिजली घर पर गिट्टी, सीमेंट, मोरम, सरिया ले जाने वाले ट्रक भी आसानी से आ जा सकेगें। अंडरपास बनने से रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश