सैयद हसन नसरल्लाह को शहीद का दर्जा देकर शोक घोषित — मौलाना कल्बे जव्वाद

 




लखनऊ, 30 सितम्बर(हि.स.)। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि लेबनान में हिजबुल्ला संगठन के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी गयी है। सैयद हसन नसरल्लाह को शहीद का दर्जा देते हुए तीन दिनों का शोक ​घोषित किया गया है।

मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि लखनऊ में छोटा इमामबाड़ा व शाही दरवाजे पर सैयद हसन नसरल्लाह की बड़ी होर्डिंग लगायी गयी है। जिस पर नसरल्लाह को सलाम कर शहीद का दर्जा देते हुए लिखकर टांगा गया है। नसरल्लाह की शहादत से शिया समुदाय शोक में डूबा हुआ है। इजराइल और अमेरिका के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र