सीएसजेएम विश्वविद्यालय और एमएसएमई के बीच हुआ एमओयू

 


कानपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) छात्रों को बेहतर तकनीकी ज्ञान के लिए बराबर प्रतिष्ठित संस्थाओं से एमओयू कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को विश्वविद्यालय ने एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। इससे विश्वविद्यालय के छात्र एमएसएमई में उपलब्ध उच्च गुणवत्ता परक मशीनों के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेगें।

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर कानपुर के मध्य बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की तरफ से समझौते पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एवं एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर कानपुर की तरफ से प्रबंध निदेशक आनंद दयाल हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर में उपलब्ध उच्च गुणवत्तापरक मशीनों के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अपनी क्षमताओं में वृद्धि कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रतिभा का संवर्धन भी सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से किया जायेगा। कानपुर एवं समीपवर्ती जिलों में स्थित उद्योग जगत को भी इस स्मृति पत्र से लाभ होगा।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डीन डॉ शिल्पा कायस्थ के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, प्रो रॉबिंस पोरवाल, असिस्टेंट डीन डॉ राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवाचार फाउंडेशन विवेक मिश्रा, स्टार्ट-अप फाउंडर राहुल दीक्षित तथा नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/आकाश