सीसीएसयू और कृषि विश्वविद्यालय के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर
मेरठ, 14 दिसम्बर (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ एवं सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के मध्य शोध एवं शैक्षणिक क्षेत्र में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। अब दोनों विश्वविद्यालयों के छात्र और शिक्षक एक-दूसरे के यहां शोध कर सकेंगे।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला एवं सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रोफेसर केके सिंह की उपस्थिति में गुरुवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में एमओयू हस्ताक्षर किया गया। एमओयू के हस्ताक्षर होने के पश्चात अब दोनों विश्वविद्यालय एक साथ मिलकर गुणवत्ता परख शोध, अध्ययन, शिक्षकों का आदान-प्रदान करेंगे।
प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि इस एमओयू के तहत दोनों ही विश्वविद्यालय शोध के क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करेंगे और नए मौके को तलाशेंगे। दोनों विश्वविद्यालय के शोधार्थी एक दूसरे की प्रयोगशालाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रोफेसर केके सिंह ने कहा कि इस एमओयू के तहत दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षक अपने-अपने अनुभव एक दूसरे से साझा कर सकेंगे। इस समझौते की मदद से दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षकों को एक दूसरे से नवाचार सीखने में मदद मिलेगी। प्रोफेसर केके सिंह अपनी पूरी टीम के साथ जिसमे कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रामजी सिंह, वित्त नियंत्रक लक्ष्मी मिश्रा, शोध निदेशक प्रोफेसर अनिल सिरोही, प्रोफेसर लोकेश गंगवार के साथ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पहुंचे।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी रमेश चंद, आईक्यूएसी अध्यक्ष प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल, प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह, प्रोफेसर राहुल कुमार डॉक्टर सचिन कुमार, डॉ धर्मेंद्र प्रताप, डॉ लक्ष्मण नागर, डॉ. अश्विनी शर्मा, डॉ दिनेश पवार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ कुलदीप/आकाश