आईआईएमटी विश्वविद्यालय और एलीट पावर स्पोर्ट्स के बीच एमओयू
मेरठ, 07 मई (हि.स.)। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग ने ईयूएसएआई एलीट पावर स्पोटर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस महत्वपूर्ण साझेदारी से आईआईएमटी विश्वविद्यालय के एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक अवसरपूर्ण मंच प्राप्त होगा।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ वीपी राकेश और एलीट पावर स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ विरजी कौल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान आईआईएमटी विश्वविद्यालय के डीन शारीरिक शिक्षा प्रो. डॉ वरेंद्र सिंह पटियाल मौजूद थे, जिन्होंने इस समझौता ज्ञापन को धरातल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि इस समझौते के बाद विश्वविद्यालय के खिलाड़ी खेलों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के साथ असाधारण खेल हस्तियों के रूप में उभर सकते हैं।
प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने कहा कि इस महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद विश्वविद्यालय के छात्र खेलों के क्षेत्र में प्रगति करेंगे। कुलपति डॉ दीपा शर्मा ने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय छात्र हित में प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करता रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ कुलदीप/आकाश