ट्रक में फंसी मोटरसाइकिल, आग लगने से जिंदा जला चालक
Jan 13, 2024, 12:22 IST
मीरजापुर, 13 जनवरी (हि.स.)। देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर चौकी अंतर्गत बिकना बाईपास के पास शुक्रवार की देर रात ट्रक व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। ट्रक में फंस जाने से मोटरसाइकिल में आग लग गई और चालक की जलने से मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि हाईवे पर हुई दुर्घटना में मोटरसाइकिल ट्रक में फंस गई और मोटरसाइकिल की रगड़ से हाइवा में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। आग से जल कर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/दिलीप