मार्ग दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, ममेरा भाई घायल
कानपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएसआई मुख्य गेट के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक का ममेरा भाई घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि औरैया जनपद के वीरपुर गांव निवासी दीपक सेंगर (31) कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गोवा गार्डन के चतुर्थ मंजिल में रहता था। सोमवार सुबह वह किसी काम से अपने मामा के बेटे रंजीत के साथ मोटरसाइकिल से कल्याणपुर आ रहा था। रास्ते में एनएसआई मुख्य गेट के पास उसकी मोटर साइकिल में अज्ञात वाहन टक्कर मारकर आगे चला गया।
हादसे में दीपक सेंगर की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि ममेरा भाई घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राम बहादुर/बृजनंदन