बाइक सवार मां-बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
बिजनौर, 12 जनवरी (हि.स.) | हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव बिलाई के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पीछे से जा रही बाइक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी।
थाना नहटौर क्षेत्र के गांव रुखड़ियों निवासी शिवम उर्फ प्रशांत कुमार (18) अपनी मां बीना देवी (41) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव बिलाई स्थित चीनी मिल से मैली भरकर नहटौर की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में उनकी बाइक पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां-बेटे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मां-बेटे की असामयिक मौत से गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र