बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल सवार मां-बेटी को कुचला, मौत
बिजनौर, 17 मई (हि.स.)। जनपद में बैराज रोड के पास शुक्रवार को एक बेकाबू ट्रक ने मोटर साइिकल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल सवार मां-बेटी की मौत हो गई और पिता घायल हो गया।
धामपुर क्षेत्र के ग्राम खदाना निवासी भीष्म कुमार अपनी पत्नी उजाला और चार साल की पुत्री कनिषा के साथ शुक्रवार की सुबह मोटर साइकिल से बैराज की ओर जा रहे थे। वह लोग अभी माउंट लिट्रा स्कूल के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मां उजाला और बेटी कनिषा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भीष्म कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/दीपक/दिलीप