फ्रिज में उतरे करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

 




देवरिया, 03 जुलाई (हि.स.)। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को फ्रिज में उतरे करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया।

रुद्रपुर कस्बे के आजाद नगर वार्ड के रहने इश्तिहार ने बताया कि बुधवार को अचानक उनके फ्रिज में करंट आ रहा था। शायद यह बात बेटी अफसाना खातून (32) को मालूम नहीं थी। पानी पीने के लिए उसने जैसे ही फ्रिज का गेट पकड़ा तो उसमें उतरे करंट की चपेट में आ गई। बेटी की आवाज सुन कर मां सायरा खातून (50) जान बचाने के लिए दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना पर एसडीएम रत्नेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव, थाना प्रभारी रतन पांडे आदि पहुंचे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फ्रीज में उतरे करंट की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हुई हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योती/दीपक/मोहित