मोटे अनाजों के उत्पादन से बदलेगी बुंदेलखंड के किसानों की तकदीर- सूर्य प्रताप शाही
चित्रकूट,28 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचकर भारतरत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख को नमन किया। इस दौरान उन्होंने मोटे अनाजों के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि श्री अन्न की खेती से ही बुंदेलखंड की किसान की तकदीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों के खाने से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता है।
शनिवार को यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही राजकीय वायुयान से देवांगना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कृषि मंत्री सियाराम कुटीर पहुंचे। जहां उन्होंने दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन की गरिमामयी उपस्थिति मे भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पाजलि अर्पित करते हुए कहा की नाना जी का जीवन प्रेरणा का अक्षय श्रोत है। नाना जी ने विचार को जीवन मे जी कर दिखाया है।
शाही ने कहा नाना जी भारत के आत्मनिर्भरता और सर्वागीण विकास के लिये ग्राम संस्कृति को विश्व में प्रतिष्ठित करना चाहता थे। पं दीनदयाल उपाध्याय के विचार दर्शन को नाना जी ने धरातल पर मूर्त रूप दिया है।
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा की भाजपा की डबल इंजन सरकार अपनी नीति एवं निर्णयो से नाना जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे है। कृषि कल्याण संस्कार युक्त शिक्षा,स्वास्थ्य,गरीब कल्याण की दिशा मे अभूतपूर्व कार्य नाना जी को सच्ची श्रद्धांजलि ही है।
इसके अलावा बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि नाना जी से प्रेरणा लेकर ही वह प्रतिपल ऊर्जा पा रहे है। हमारा सौभाग्य है की नाना जी ने अपना कार्यक्षेत्र चित्रकूट में बनाया। नाना जी के जन्मोत्सव में तीन दिन लगातार शरदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन डीआरआई की ओर से होता है। कृषि मंत्री लगभग हर बार नाना जी के इस कार्यक्रम में सहभागी रहे है।इसके अलावा कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विभाग से संचालित योजनाओं का अंतिम पायदान पर रहने वाले पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जाए। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला से कहा कि कम पानी पर अच्छा उत्पादन देने वाली प्रजातियों का बीज मंगवाकर किसानों को उपलब्ध कराएं। इसके लिए किसानों को जागरूक भी किया जाए। कहा कि मोटे अनाज पर जोर दिया जा रहा है। क्योंकि मोटे अनाज से मनुष्य का मानसिक व शारीरिक दोनों प्रकार का विकास होता है। सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर सेट प्रयोग करें।
मंत्री के दौरे के दौरान सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह,जिला महामंत्री आलोक पांडेय,वरिष्ठ नेता आशीष रघुवंशी ,जिला पंचायत सदस्य राजाराम पाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /रतन/बृजनंदन