ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया बच्चों को गर्म पके भोजन का वितरण
मेरठ, 24 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय फफूंडा के आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को गर्म पके भोजन का वितरण किया। इस दौरान मिशन कायाकल्प के अंतर्गत चयनित लर्निंग लैब का भी शिलान्यास किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय फफूंडा के परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए संचालित हॉट कूक्ड फूड योजना का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने 35 बच्चों को गर्म पके भोजन का वितरण किया। मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत चयनित लर्निंग लैब का भी शिलान्यास किया गया। जनपद में 2076 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इन केंद्रों के तीन से छह वर्ष के कुल 41749 बच्चे हॉट कूक्ड फूड योजना से लाभान्वित होंगे। एक दिसम्बर से समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हॉट कूक्ड फूड योजना का संचालन किया जाएगा।
राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए सरकार तत्पर है और निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चों को दिए जाने वाले गर्म पके भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो और गुणवत्ता का सत्यापन कराया जाए। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, खरखौदा ब्लॉक प्रमुख पुनीत त्यागी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम