श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार पर दो लाख से अधिक कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया

 










मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले में श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार पर दो लाख से अधिक कांवड़ियों ने जिले के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा किया। हर महादेव, बम-बम भोले के जयघोषों से दिनभर शिवालय गूंजे। महानगर में किसरौल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ चौरासी घंटा मंदिर और नागफनी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ झारखंडी शिव मंदिर में सोमवार रात्रि तीन बजे से कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक प्रारंभ हो गया।

आज सुबह से दोपहर तक मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रहीं। सभी ने शिव परिवार पर गंगाजल, दूध, दही, बेलपत्र, धतूरा और शहद आदि चढ़ाकर से पूजा अर्चना की और व्रत रखकर संकल्प लिया। हरिद्वार और ब्रजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों के बेड़ों ने गंगाजल व डाक कांवड़ चढ़ाकर पुण्य कमाया। चौथे सोमवार पर मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन व सिविल डिफेंस के वार्डन मुस्तैद रहे।

हिमगिरी स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर, आशियाना स्थित ढाब वाला मंदिर, खुशहालपुर स्थित ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर धाम नया मुरादाबाद, रामगंगा विहार स्थित शिव शक्ति मंदिर, आवास विकास कालोनी स्थित सत्य श्री शिव मंदिर, रेलवे हरथला कालोनी स्थित मनोकामना मंदिर, कानून गोयान में हाथी वाला मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर झांझनपुर, लोकोशेड स्थित शिव शक्ति लोक मंदिर के अलावा महानगर के सभी मंदिरों में जलाभिषेक और पूजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / राजेश