धुलाई सेंटराें से हाे रही अवैध रूप से मौरंग की ढुलाई, एआरटीओ ने की कार्यवाही

 


जालौन, 07 अगस्त (हि.स.)। डकोर थाना क्षेत्र में मौरंग की ढुलाई के लिए रोड के किनारे अवैध रूप से धुलाई सेंटर लगाए गए हैं। जिससे रोड पर आने जाने वाले बाइक सवार ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायतें सदर एसडीएम हेमंत पटेल को मिल रही थीं। शिकायतों को संज्ञान लेते हुए एसडीएम हेमंत पटेल खनिज इंस्पेक्टर आनंद कुमार और एआरटीओ राजेश वर्मा के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया। मौके पर एक धुलाई सेंटर पर भी कार्यवाही की गई। धुलाई सेंटर पर कार्रवाई की खबर फैलते ही सभी अपने-अपने सेंटर बंद कर के भाग गए। मौके पर 8 गाड़ियां ओवरलोड व अवैध प्रपत्रों के पाई गई, जिन पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। सभी धुलाई सेंटरों को बंद करने की चेतावनी दी गई। साथ ही ना मानने पर सख्त कार्यवाही होने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / मोहित वर्मा