अतिक्रमणकर्ताओं को भू-माफिया के रूप में चिन्हित कर करें कड़ी कार्रवाई : जिलाधिकारी

 


मऊ, 14 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। अभियोजन शाखा की समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन ने बताया कि अधीनस्थ न्यायालय में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कुल 143 वाद निस्तारित हुए जिनमें 62 में सजा, 24 में रिहाई, 30 में सुलह, 23 में सत्र सुपुर्द एवं 4 में दाखिल दफ्तर की कार्रवाई हुई। इसी प्रकार अन्य अधिनियम में 2879 मामले निस्तारित हुए, जिनमें 2875 में सजा तथा तीन में रिहाई हुई।

सत्र न्यायालय में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कुल 5 वाद निस्तारित हुए जिनमें 2 में सजा तीन में रिहाई एवं अन्य अधिनियम में एक वाद निस्तारित जिसमें सजा हुई। इसी प्रकार गैंगस्टर एक्ट में कुल 2 वाद निस्तारित हुए दोनों में रिहाई हुई तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत कुल 5 वाद निस्तारित हुए जिनमें एक में सजा तथा चार में रिहाई हुई। समीक्षा के दौरान आईपीसी की धाराओं एवं गैंगस्टर एक्ट तथा पॉक्सो एक्ट में सजा के सापेक्ष रिहाई अधिक होने पर जिलाधिकारी ने अभियोजन पक्ष को तथ्यों के साथ मजबूत पैरवी करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने अवैध /जहरीली शराब, अवैध मादक पदार्थ, महिला उत्पीड़न संबंधी अभियोग आदि में गत महीने पुलिस विभाग द्वारा अभियोग पंजीकृत करने तथा कार्रवाई करने संबंधी तथ्यों की विस्तृत चर्चा की। इस दौरान गैंगस्टर एक्ट में अनुमोदित गैंग चार्ट 34 के सापेक्ष कुल ज्ञात संपत्ति पांच पाए जाने पर उन्होंने गैंगस्टर के तहत अपराधियों की अन्य संपत्तियों का भी पता लगाने के निर्देश दिए। गुंडा एक्ट की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिलाबदर किए गए अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए तथा जिला बदर के उपरांत जिले की सीमा के अंदर पाए जाने पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित अपराधी को जेल भेजने की कार्रवाई करने को कहा। लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार एवं चैन स्नैचिंग से संबंधित घटनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समय सीमा के अंदर विवेचना प्रक्रिया पूर्ण कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

इसी प्रकार धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को भी हटाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। एंटी भू माफिया की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने अतिक्रमण करने वाले दबंग व्यक्तियों को थाना एवं तहसील स्तर पर चिन्हित करते हुए उन्हें भू माफिया घोषित करने हेतु आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा जिनकी वजह से यातायात सुगमता में कठिनाइयां आ रही हैं। इस कार्य हेतु उन्होंने यातायात पुलिस एवं नगर पालिका परिषद को मिलकर संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना अध्यक्ष तथा अभियोजन शाखा से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण मिश्र