विद्यार्थियों के मन से अंग्रेजी के प्रति भय व निराशा दूर करना है : डॉ. रचना सिंह

 


-एक माह से चल रहे इंग्लिश स्पीकिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन

प्रयागराज, 07 जून (हि.स.)। भाषा केंद्र ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज द्वारा आयोजित ‘‘11जी समर इंस्टीट्यूट ऑन इंग्लिश स्पीकिंग’’ का समापन शुक्रवार को हुआ। भाषा केंद्र की संयोजक डॉ. रचना सिंह ने प्रतिभागियों को सफलता पर बधाई दी। कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मन से अंग्रेजी भाषा के प्रति भय और निराशा को दूर करना है।

एक माह से चल रहे कार्यक्रम के समापन पर डॉ. रचना ने कहा कि आज हम अंग्रेजी भाषा के महत्व को वैश्विक पटल पर अनुभव कर रहे हैं। इसमें हमें भय या तनाव न महसूस करके केवल अभ्यास पर ध्यान देना है, जिससे हम अंग्रेजी भाषा में निपुण हो सकते हैं। थोड़े से कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास के माध्यम से हम इस भाषा को आसानी से सीख सकते हैं और भविष्य में कैरियर सम्बंधी अवसरों और चुनौतियों का डटकर सामना कर सकते हैं।

महाविद्यालय के डॉ. मनोज कुमार दूबे ने बताया कि प्राचार्य प्रोफेसर आनंद शंकर सिंह के दिशा निर्देशन में इस एक माह के कार्यक्रम में डॉ. रचना सिंह एवं पाठ्यक्रम समन्वयक कादंबरी शर्मा द्वारा विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। जैसे सेल्फ इंट्रोडक्टरी सेशन, क्वेश्चन आर, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्टोरी टेलिंग, ग्रामर सेशन, कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट, इंटरव्यू स्किल’ आदि विषयों पर विस्तृत व्याख्यान एवं प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय ‘काउंसलिंग सेशन ऑन बिहेवियर स्किल एंगर मैनेजमेंट एंड पब्लिक स्पीकिंग’ पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से अनेक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

डॉ. दूबे ने बताया कि कार्यक्रम में स्पीच कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्नेहा सिंह प्रथम, आदर्श पांडे द्वितीय एवं प्रियांशु पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाषा केंद्र की संयोजक ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन स्नेह एवं आदर्श पांडे तथा धन्यवाद ज्ञापन रिसोर्स पर्सन लैंग्वेज सेंटर कादंबरी शर्मा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम