मुख्य आयकर आयुक्त मोना मोहन्ती ने संभाला पदभार

 


प्रयागराज, 14 अगस्त (हि.स.)। भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी मोना मोहन्ती ने बुधवार को आयकर कार्यालय इलाहाबाद में नए मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

इससे पूर्व मोना मोहन्ती मेरठ में प्रधान आयकर आयुक्त के पद पर तैनात थीं। नई मुख्य आयकर आयुक्त 1991 बैच की भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं। डॉ. शिखा दरबारी के अवकाश ग्रहण करने के पश्चात से इलाहाबाद के मुख्य आयकर आयुक्त का कार्यभार अतिरिक्त रूप से बरेली के मुख्य आयकर आयुक्त के पास था। आज नए मुख्य आयकर आयुक्त के कार्यालय पहुंचने पर विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहीं आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने भी जोनल सचिव योगेश्वर राय के नेतृत्व में मिलकर नए मुख्य आयकर आयुक्त को बुके देकर स्वागत किया तथा बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / दिलीप शुक्ला