दिव्यांगजन को सशक्त बना रही मोदी-योगी सरकार: रविकिशन

 








गोरखपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। योगिराज बाबा गंभीरदास प्रेक्षागृह में शनिवार को राज्य स्तरीय तीन दिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी में बोलते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार दिव्यांगजन को सशक्त बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रोत्साहन से दिव्यांग खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पैरा ओलंपिक में देश के लिए कई मेडल जीत चुके हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपी की ब्रेल प्रेस देश में पहले स्थान पर है। कार्यक्रम में सभी गतिविधियों और मुख्यमंत्री समेत अन्य गणमान्य के संबोधन को एक विशेषज्ञ द्वारा मूक बधिर दिव्यांगजन को समझाया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /बृजनंदन