प्रधानमंत्री मोदी का पूरा जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायक है : शशांक
देवरिया, 21 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जी आई सी सभागार में चलने वाले नमो प्रदर्शनी का सदर सांसद शशांक मणि ने शनिवार को अवलोकन किया। इस दौरान जी आई सी काॅलेज की छात्राओं खुशी मणि, रोशनी मणि, शुभांगी सिंह, अनुष्का यादव ने वोकल फॉर लोकल विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।
मुख्य अतिथि सांसद शशांक मणि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित नमो प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक की उनकी यात्रा का पूरा चित्रण प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया है। पीएम मोदी का पूरा जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायक हैंI उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न अभावों के होते हुए भी विश्व के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा पूरी की है। एक साधारण परिवार में जन्मे असाधारण व्यक्तित्व के धनी नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्पों की झलक इस प्रदर्शनी में दिखाई देती है।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक