मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर : बीएल वर्मा
-1140 सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को केंद्रीय मंत्री ने दिए टिप्स
सुलतानपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। भारत सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने 1140 वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा आप समाज के सजग प्रहरी है। आपकी जिम्मेदारी है सरकार की योजनाओं को विभिन्न डिजिटल माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का अहम हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा हम अपनी उपलब्धियों पर ही सरकार बनाएंगे।कार्यकर्ताओं के दम पर ही हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी हैं। 10 वर्षों में मोदी सरकार ने विकास का डंका बजाया है। सरकार की तमाम योजनाएं पक्के घर, शौचालय, किसान सम्मान निधि, फ्री राशन,आयुष्मान कार्ड, हर घर जल योजना जैसी तमाम योजनाओं से गरीबी कम हुई है। 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। सरकार ने विभिन्न योजनाओं का 34 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में भेजा है।
भाजपा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह के संयोजन में रविवार को अमहट स्थित एक रिजार्ट में लोकसभा सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन आयोजित किया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
उन्होंने कहा साइबर योद्धाओं को विपक्षी दलों द्वारा चला जा रहे झूठ का तर्कों के साथ पर्दाफाश करना होगा। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी व सांसद मेनका संजय गांधी को पूरी ताकत से जुट कर ऐतिहासिक मतों से जीताने का आह्वान किया।
पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सम्मेलन में स्वागत भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने समापन, लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी व संचालन लोकसभा की सोशल मीडिया प्रमुख रेनू सिंह ने किया। सोशल मीडिया के क्षेत्रीय संयोजक अरविंद पांडे व सह संयोजक अतुल पांडे ने सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए।
इस मौके पर भाजपा की प्रदेश मंत्री मीना चौबे, काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू, संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी, आशीष सिंह रानू, आईटी प्रमुख संजय उपाध्याय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह, अरुण जायसवाल, रेखा निषाद, सुमन राव कोरी, बबिता तिवारी, अजादार हुसैन, प्रणीत बौद्धिक, बाबी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर
/राजेश