चार जून को इतिहास रचेगा मोदी परिवार: प्रकाश पाल
कानपुर,16 मार्च (हि.स.)। 4जून को 400 पार उक्त नारा देते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने शनिवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 7 चरणों में लोकसभा चुनाव की तिथि जारी होने पर क्षेत्रीय कार्यालय में मौजूद भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में कही ।
श्री पाल ने चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई तिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सभी चरणों की तिथियों का स्वागत करती है कानपुर बुंदेलखंड की सभी 10 सीटों को जीतने के साथ साथ उत्तर प्रदेश की 80 में 80 सीटें मोदी परिवार जीतने के लिए तैयार है । भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता जनता से सतत संपर्क संवाद बनाए रखता है इसलिए भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता की चुनाव कितने चरणों में संपन्न होगा लेकिन एक बात तय की हर चरण का मतदान प्रभु श्री राम के चरणों में होगा। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की 10 सीटों का मतदान 2 चरणों में 13 मई को कानपुर अकबरपुर इटावा कन्नौज फर्रुखाबाद तथा 20 मई को झांसी जालौन हमीरपुर बांदा फतेहपुर लोकसभा में मतदान होगा ।
सभी लोकसभा प्रभारी व विधानसभा प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में प्रवास करते हुए बूथ आधारित कार्यक्रम तय करें ।बैठक का संचालन पूनम द्विवेदी ने किया । बैठक में अनीता गुप्ता सुनील तिवारी पवन प्रताप सिंह अनूप अवस्थी राजेश तिवारी दिलीप गुप्ता राम कुमार द्विवेदी आलोक शुक्ला पवन पांडे मोहित सोनकर सहित सभी मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन