शहर के लिये तोहफा होगा 96 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन ‘आधुनिक कन्वेंशन सेंटर’

 


- कन्वेंशन सेंटर भवन ग्रीन बिल्डिंग के रुप में डिजाइन किया गया

कानपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही अब कला, संस्कृति, व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में ख्याति दिलाने और आम जनमानस, बच्चों, कलाकारों व व्यापारियों तक इसका सीधे लाभ पहुंचाने के लिए चुन्नीगंज क्षेत्र में 'आधुनिक कन्वेंशन सेंटर' का निर्माण करा रहा है। यह कानपुर की एक प्रतिष्ठित परियोजना है, जो कि कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘सेंट्रल एक्टिविटी हब’ होगा। सोमवार को चुन्नीगंज में निर्माणाधीन 'आधुनिक कन्वेंशन सेंटर' का एचबीटीयू के एचओडी और मानीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार और स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी ने जमीनी हकीकत देखी और काम की गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई। डॉ. प्रदीप ने कहा कि चुन्नीगंज में निर्माणाधीन आधुनिक कन्वेंशन सेंटर शहर के लिए तोहफा होगा।

एचबीटीयू के एचओडी और मानीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार और स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी ने कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान एचबीटीयू के एचओडी ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर बहुत ही महत्वपूर्ण एवं शानदार प्रोजेक्ट है, इसे जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए। बीते पांच माह से मानीटरिंग कमेटी द्वारा निरीक्षण न किये जाने पर कमेटी अध्यक्ष ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जिन भी कारणों से काम में देरी हुई है उसको जल्द से जल्द दूर करके काम को गति प्रदान की जाएगी। इसकी लगातार मानीटरिंग की जाए। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आर के तिवारी ने कहा कि मुझे आए हुए अभी करीब 15 दिन का समय ही हुआ है, प्रोजेक्ट में आ रही दिक्कतों को दूर करके निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले निरीक्षण के पहले केडीए की एनओसी ले ली जाएगी ताकि काम को और गति मिल सके। ‘आधुनिक कन्वेंशन सेंटर’ की विजिट करने के बाद निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता अधिकारी संतुष्ट दिखे।

96 करोड़ की लागत से बन रहा आधुनिक कन्वेंशन सेंटर

डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि आधुनिक कन्वेंशन सेंटर परियोजना की कुल लागत 96.10 करोड़ है। इसमें अत्याधुनिक सभागार के अलावा 16000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल, 12000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल, 300 बैठने की क्षमता सम्मेलन कक्ष, तीन संख्या- 100 क्षमता बैठक कक्ष, छह अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे, 8000 वर्ग फुट फ़ूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, 8 व्यावसायिक दुकानें, व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होगी। आधुनिक कन्वेंशन सेंटर भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रुप में डिजाइन किया गया है। छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा, जिससे बेसिक लाइटिंग की जाएगी। पूरी सुविधा वातानुकूलित होगी, जिसमें ढाई मंजिला संरचना में सुविधाजनक पारगमन के लिए आठ लिफ्ट और चार एस्कलेटर होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह